Monday, February 2, 2009

टैक्स कैल्कुलेशन - एक सर दर्द ?

जैसे जैसे मार्च महीना नजदीक आ रहा है, वैसे ही टैक्स की चिंता होने लगती है | हम में से काफ़ी लोग टैक्स calculate करना नही जानते या फिर tough calculation की वजह से कर नही पाते |
जब मैंने कंपनी ज्वाइन की थी तो मुझे भी ऐसा कुछ नही आता था, यद्धपि मेरे पापा अकाउंट में हैं | फायनली मैंने भी मुश्किल से यह सब सीख लिया | वैसे इसकी जितनी गहराई में जाओ उतना ही बड़ा सागर है यह फाइनेंस का | anyway यह ब्लॉग सिर्फ़ जनरल टैक्स कैलकुलेशन के लिए है |
२००८-०९ (2008-09) के वर्ष के लिए (मतलब २००९-१० वर्ष के assessment के लिए ) जो टैक्स स्लेब है -

Taxable income slab (Rs.) Rate (%)
Up to 1,50,000
Up to 1,80,000 (for women)
Up to 2,25,000 (for resident individual of 65 years or above)
NIL
1,50,001 – 3,00,000 10
3,00,001 – 5,00,000 20
5,00,001 upwards 30

इन्कम टैक्स जान ने के लिए आसान सा गणक प्रयोग में लाया जा सकता है, टैक्स calculator के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसे डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर प्रयोग किया जा सकता है
ऐसे बहुत सारे गणक हैं जो आसान आसान calculations करते है लेकिन अभी इतना ही.

No comments:

Post a Comment