Thursday, September 3, 2009

बजट की घोषणा और मार्केट की प्रतिक्रिया

जुलाई को शेयर मार्केट अचानक से बहुत तेज़ी से लुढ़क गया जैसे ही हमारे वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। मार्केट ८६९ अंक नीचे जाकर धूल चाटने लगा यह अब तक का बजट के दिन होने वाला सबसे बड़ा पतन था शुरू से ही ऐसा होता आया है कि मार्केट बजट पर तुंरत अपनी प्रतिक्रिया दे देता है, लेकिन ऐसा क्यों? बजट की भाषा और दस्तावेज बहुत ही जटिल होते हैं, निःसंदेह विशेषज्ञ भी उस पर अपनी राय देने में समय लगाते हैं और हमारे प्रिय शेयर तुंरत नीचे ऊपर हो जाते हैं। कुछ तरीके जो की अपनाए जा सकते हैं , इस प्रकार की मुश्किल घड़ी के लिए -
  • सरकार को मार्केट और आम जनता को बताना होगा की बजट लोक नीतियों की घोषणा करने का मंच नही है, जो की आर्थिक सुधार से सम्बंधित हों।
  • कुछ समय पहले ही हमारे देश के सबसे बड़े बैंक (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) ने तय किया कि वो मोद्रिक कार्यवाही से सम्बंधित सूचनाओ (जैसे कि सीआरआर, एससीआर, रेपो दर) को नीतिगत घोषणाओसे हटा कर उन्हें वर्ष में बार घोषित करेंगी जो कि वो पहले अर्धवार्षिक करती थी जल्दी जल्दी घोषणाएं होने से बाज़ार का रुख मोद्रिक नीतियों कि तरफ़ कम हो जाता है। तो ऐसी ही व्यवस्थता बजट के समय लागू करनी चाहिए।
  • विनिवेश (Disinvestment) और सीधा विदेशी निवेश (Foreign direct Investment) घोषणाएं पहले से ही पुनः स्थापित होनी चाहिए ताकि मार्केट को प्रतिक्रिया का यथेस्ट समय मिल सके |
  • शेयर मार्केट को समझना चाहिए की विनिवेश कोई तुंरत होने वाली क्रिया नहीं है. राजनीतिक इच्छा के अलावा साझेदार, प्रबंधकर्ता (regulator) की स्वीकृति समय लेती है |
मार्केट के क्या सोचा या ऐसी क्यों प्रतिक्रिया दी?
  • अभी की केंद्रीय सरकार पिछले वाले कार्यकाल की सरकार से ज्यादा स्थिर है और सहयोगी पार्टियाँ भी सुधार के विरोधी नहीं हैं |
  • इस वर्ष के आर्थिक सर्वेक्षण ने अपेक्षा की रेखा को और ऊंचा उठा दिया| इसके अनुसार विनिवेश के लिए काफी बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया था |
  • सर्वेक्षण बजट के आस पास ही आया और बजट में सुधार की घोषणाओ को कठिन बना दिया|
नए युग में जनता यह जानने में उत्सुक रहती है की हमारे वित्त मंत्री क्या कर रहे हैं, उनके दिमाग में क्या विचार आ रहे हैं, इत्यादी | इसलिए सबसे अच्छा तरीका है की जनता को साक्षर बनाया जाये ताकि वो बजट घोषणाओ, आर्थिक सुधारो और मार्केट प्रतिक्रिया में सम्बन्ध को समझ सके और कोई गलत फैसला न ले लें |


No comments:

Post a Comment